नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में लूटपाट के दौरान (Robbery Followed By Murder) एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अजीत उर्फ नीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अजीत का शव परिवार को सौंप दिया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दो आरोपियों को दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री को सामने आकर मणिपुर की स्थिति संभालना चाहिए : अरविंद केजरीवाल
आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ बबलू और संजीव उर्फ संदीप उर्फ टर्र के रूप में हुई है। दोनों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर नीरज से मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मोबाइल लूटकर फरार हो गए। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मूलरूप से गांव भाऊ कुआं, तहसील जलालपुर, अंबेडकर नगर, यूपी निवासी अजीत अपने परिवार के साथ दिल्ली के शहजादा बाग इलाके में रहता था।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में आई फ्लू के चलते प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की मांग, बाढ़ और भारी बारिश के बाद फैली है बीमारी
Robbery Followed By Murder – अजीत की पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। वह जुर्राब बनाने की फैक्टरी में काम करता था। रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह अपने दोस्त के साथ इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पीछे बैठा था। इस बीच बाइक सवार तीनों बदमाश वहां पहुंचे। चाकू दिखाकर अजीत से मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर दोनों को दबोच लिया गया। तीसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है।