कोलकाता : मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर गंभीर खुलासे करने वाली न्यायमूति हेमा समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बांग्ला अभिनेत्री ऋताभरी चक्रवती ने आरोप (Ritabhari Chakraborty) लगाया कि ऐसी कई रिपोर्ट उनके अनुभवों से मेल खाती हैं। चक्रवर्ती ने सोमवार रात को फेसबुक पर अपने पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए उनसे केरल में हेमा समिति की तर्ज पर ऐसी ही जांच करवाने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें – राशा हूबहू दिखती हैं अपनी मां रवीना टंडन की तरह

Ritabhari Chakrabortyउन्होंने कहा, ‘‘मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न का पर्दाफाश करने वाली हेमा समिति की रिपोर्ट ने मेरे मन में यह विचार पैदा किया है कि बांग्ला फिल्म उद्योग ऐसे ही कदम क्यों नहीं उठा रहा है? सामने आयीं कई रिपोर्ट मेरे अनुभवों से मेल खाती हैं या कुछ अभिनेत्रियों के अनुभवों से मेल खाती है जिन्हें मैं जानती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन युवा अभिनेत्रियों के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है जो सपने लेकर इस पेशे में आती हैं और उन्हें यह विश्वास दिलाया जाता है कि यह कुछ और नहीं बल्कि एक तरह का दबा-छिपा वेश्यालय है?’’

मुख्यमंत्री को टैग करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हम ऐसी ही जांच, रिपोर्ट और सुधार चाहते हैं।’’ ज्यादा जानकारी दिए बगैर चक्रवर्ती ने फिल्म उद्योग में एक वर्ग पर कदाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और उन्हें बेनकाब करने का आह्वान किया। ऐसे लोगों को बेनकाब करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इन शिकारियों को बेनकाब करिए। मैं अपनी साथी अभिनेत्रियों से इन राक्षसों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान कर रही हूं।’’

Share.
Exit mobile version