मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्शन ने अपनी शादी की (Amy Jackson Shared Wedding Photos) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। एमी जैक्शन ने इटली के अमाल्फी कोस्ट में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है।

इसे भी पढ़ें – कंधार हाइजैक पर बन रही है फिल्म, रील स्टार ने कराई रियल हीरो से मुलाकात

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए अपनी ड्रीमी वेडिंग की पहली ऑफीशियल तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं हैं। एमी अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए एक सफेद गाउन चुना जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने हाथ में सफेद गुलाबों का गुलदस्ता लिया हुआ था. एड ने सफेद सूट पहना था और वे दोनों सफेद रंग के कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

इसे भी पढ़ें – KBC-16 : अपनी जीती हुई राशि से पिता के लिए घर खरीदना चाहती हैं पटना की निशा राज

Amy Jackson Shared Wedding Photos – दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, सफर बस शुरू ही हुआ है। एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इस साल जनवरी में सगाई की थी।शादी की रस्मों की शुरुआत एक यॉट पार्टी से शुरू हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।

Share.
Exit mobile version