पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का भी बयान सामने आया है। राजा वरिंग ने कहा चुनाव के दौरान बीजेपी कुछ भी कर सकती है।

इसे भी पढ़ें –  सीएम मान ने सुनाम में मीत हेयर के लिए किया प्रचार

चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है बीजेपी

लुधियाना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वारिंग ने कहा, “पुलवामा हमला अभी भी एक रहस्य बना हुआ है, जिसके बारे में तत्कालीन उपराज्यपाल ने भी सवाल उठाए हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। भाजपा चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है।” बता दें कि इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि यह स्टंटबाजी है। जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। ये पूर्व नियोजित हमले हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।”

Share.
Exit mobile version