Covid Care Coaches अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या को कम करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, रेलवे पिछली बार की तरह इस बार भी कई राज्यों की मांग पर आइसोलेशन कोच तैनात कर रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 64 हजार बिस्तरों की क्षमता वाले 4 हजार ‘Covid Care Coaches’ तैनात किए जा चुके हैं। 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने रविवार को कहा कि रेलवे के पास वर्तमान में उपयोग के लिए कुल 4176 ‘Covid Care Coaches’ उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ पहले से ही कोविड की पहली लहर में मरीजों के आइसोलेशन की जरूरतों को पूरा कर चुके हैं। रेलवे इन रोगियों को खानपान व्यवस्था प्रदान करने और इन कोचों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करता है। 

यह भी पढ़े:- केंद्र सरकार का आदेश, अब सिर्फ हेल्थ सेक्टर के लिए हो देश में ऑक्सीजन का इस्तेमाल

एक कोच में 16 बेड की व्यवस्था

गौरतलब हो, भारतीय रेलवे ने गत वर्ष कुल 5601 रेल के डिब्बों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया था। इन कोचों का इस्तेमाल हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के लिए किया का सकता है। इन कोचों को अब मौजूदा गर्म मौसम की स्थिति को पूरा करने के लिए कूलर और जूट-मैट सहित कई सुविधाओं से लैस किया गया है। एक कोच में 16 बेड की व्यवस्था है। 

इन राज्यों में तैनात है आइसोलेशन कोच 

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की मांग के अनुसार इन कोचों की तैनाती की जा रही है। महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन पर 378 बेड के साथ तैनात 21 ‘Covid Care Coaches अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या को कम करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं।’ में इस समय 55 रोगियों को भर्ती किया गया है। दिल्ली में शकूरबस्ती स्टेशन पर 800 बिस्तरों की क्षमता वाले कुल 50 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं। इनमें वर्तमान में 4 मरीज भर्ती हैं।

इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी 400 बेड के साथ 25 कोच खड़े हैं। हालांकि, यहां अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है। मध्य प्रदेश के भोपाल स्टेशन पर 640 बेड की क्षमता वाले 40 कोच तैनात किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में वाराणसी, भदोही और फैजाबाद में 10-10 कोविड केयर कोच तैनात किये गये हैं। शर्मा ने बताया कि पंजाब में 50 और जबलपुर में 20 कोच तैनात करने की तैयारी है।

Image Source:- www.google.com

Share.
Exit mobile version