प्रीति सूदन को नया UPSC अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। प्रीति सूदन 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं। प्रीति, गुरुवार, 1 अगस्त को चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभालेंगीं। एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि मनोज सोनी ने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।
इसे भी पढ़ें – केरल के वायनाड में दो स्थानों पर भूस्खलन में 10 की मौत, 30 घायल
जाने कौन हैं प्रीति सूदन
जानकारी के अनुसार प्रीति आंध्र प्रदेश कैडर की (1983) बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। वे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में काम करने के अलावा, प्रीति ने रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है। प्रीति ने वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार के रूप में भी काम किया है।