वाराणसी : वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार में शहर में डेरा डाले केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को अलग अंदाज में दिखे। प्रधानमंत्री मोदी को भारी मतों के अन्तर से जीताने के लिए केन्द्रीय मंत्री गोयल महापौर अशोक तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं के साथ (Piyush Goel In Varanasi) लोअर टी शर्ट में ही सिगरा स्थित शहीद उद्यान में अलसुबह ही पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें – मोदी के रहते आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता : अमित शाह

उद्यान में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री बेहद सहज रहे। उन्होंने उनके साथ टहलते हुए काशी के विकास को लेकर चर्चा की और प्रधानमंत्री के लिए मत मांगा। इसके बाद योग कर रही महिलाओं के साथ बैठकर योग किया और लाफ्टर योग करते हुए उनके साथ जमकर हंसे। युवाओं और किशोरों के साथ वर्जिश और आधुनिक मशीनों से व्यायाम भी किया।

इसे भी पढ़ें – शाहजहांपुर में नर्स के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, परिजनो ने प्राथमिकी दर्ज कराई

Piyush Goel In Varanasi – केन्द्रीय मंत्री का यह अंदाज लोगों को खूब भाया। सोशल मीडिया में भी केन्द्रीय मंत्री छाए रहे। व्यायाम के पश्चात केंद्रीय मंत्री गोयल ने शास्त्री नगर सिगरा स्थित चाय की अड़ी पर चाय पीने के बाद इसके पैसे दिए और चाय लेकर उपस्थित लोगों के बीच बैठकर चाय पर चर्चा शुरु की। चाय की चुस्की के साथ शुरू हुई चर्चा में उन्होंने लोगों के विचारों को सुना और कहा कि मोदी की काशी का कायाकल्प हो रहा है और काशी की जनता से मिलकर यही प्रतीत होता है कि काशी पूरी तरह से मोदी मय है।

Share.
Exit mobile version