Panipat: STF caught opium smuggler by sticking tape on his feet

पैरों पर टेप चिपका अफीम तस्करी कर रहे आरोपी को एसटीएफ ने पकड़ा


हरियाणा के पानीपत टोल प्लाजा से हिसार एसटीएफ ने बिहार के मादक तस्कर को पकड़ा। आरोपी पैरों पर टेप चिपका कर अफीम तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। टीम ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत देते हुए केस दर्ज करवाया है।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में एसटीएफ हिसार में तैनात एसआई रवि ने बताया कि वे नशा तस्करी की सूचना पर पानीपत में एनएच-44 नजदीक राधास्वामी सत्संग भवन पर मौजूद थे। सूचना थी कि कमलेश चौधरी निवासी जमुअरा कलां जिला गया, बिहार मादक पदार्थ लिए हुए खड़ा है।

सूचना मिलने पर टोल प्लाजा के पास टीम पहुंची। जहां मुखबिर ने इशारा कर तस्कर के बारे में बताया। उक्त तस्कर के करीब जब पुलिस टीम पहुंची, तो वह वहां से मुड़कर दूसरी ओर तेज कदमों से चलने लगा। इसी दौरान टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान कमलेश चौधरी निवासी जमुअरा कलां जिला गया के रूप में बताई। 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में ली तलाशी

इसके बाद मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार ईटीओ सेल्स टैक्स को फोन कर मौके पर बुलाया। जिनकी मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। जिस दौरान उसके कपड़ों से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद उसकी जींस ऊपर कर चेक किया तो उसके पैरों पर घुटनों से नीचे खाकी टेप चिपकाई हुई थी। टेप उतारी तो उसके नीचे एक-एक सफेद पारदर्शी पॉलीथिन बरामद हुई। जिसमें अफीम थी। अफीम का कुल वजन 1 किलो 30 ग्राम मिला।

एक किलो में 30 हजार मुनाफा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम 90 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर आया है। इसे वह 1 लाख 20 हजार रुपये किलो के हिसाब से शिव कुमार निवासी बलटाना चंडीगढ़ को बेचने निकला था। शिव कुमार ने उसके बेटे रोशन के बैंक खाते में करीब 10 दिन पहले एक लाख रुपये भेजे थे। दोनों के बीच वॉट्सऐप कॉल पर बात हुई। 

Share.
Exit mobile version