Diwali Gift: हर कंपनी दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को कोई ना कोई गिफ्ट देती है. लेकिन अगर गिफ्ट में कार मिल जाए तो कर्मचारियों की खुशी का तो ठीकाना नहीं रहेगा. ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के पंचकूला में. जहां एक फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा कार के रुप में दिया है.

इसे भी पढ़ें – हरियाणा सरकार ने पराली जलाने वालों पर की कार्रवाई, 25 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया

यही नहीं तोफहा पाने वाले लोगों में एक ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल है. पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा देते हुए कहा कि यह इनकी मेहनत का फल है. कंपनी की शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं.

ऑफिस बॉय भी मिला कार का Diwali Gift

खास बात तो ये कि गिफ्ट पाने वाले 12 कर्मचारियों में एक ऑफिस बॉय मोहित भी शामिल हैं. कंपनी के मालिक डायरेक्‍टर एम के भाटिया का कहना है कि शुरुआत से ही कंपनी के साथ है. वह पूरी मेहनत से अपना काम करता है.

कुछ कर्मचारियों को चलानी नहीं आती कार

वहीं, कार मिलने के बाद कर्मचारी बहुत खुश हैं. लेकिन इन लोगों में से तो कुछ को कार चलानी तक नहीं आती है. वे अब कार चलाना सीख रहें हैं. बता दें कि कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी गिफ्ट के रूप में दी है.

सपने को साकार करने में मिला है इन कर्मचारियों का साथ

मिस्‍टकार्ट फार्मा कंपनी के डायरेक्‍टर एम के भाटिया का कहना है कि वह एक सपना लेकर चंडीगढ़ आए थे. जिसे साकार करने में इन कर्मचारियों ने उनका साथ दिया है. आज Mitskart कंपनी जिस मुकाम पर पहुंची है. यह इन कर्मचारियों की मेहनत का ही नतीजा है.

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप से बाहर

Share.
Exit mobile version