Hardik Pandya Ruled our From World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के बीच बड़ा झटका लग गया है. टीम का स्टार आलराउडंर बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की.

इसे भी पढ़ें – AAP का केंद्र पर हमला, अहबाब ग्रेवाल बोले- मोदी सरकार पंजाब से करती है आर्थिक भेदभाव

चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

बता दें कि हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी. जिसके बाद से ही वे टीम से बाहर हैं. वहीं, इसी चोट के चलते अब उनके विश्व कप से बाहर होने की खबर सामने आई है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. वहीं, आईसीसी ने इस बारे में जानकारी साझा की है.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल

विश्व कप से बाहर हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. हालांकि सेमीफाइनल में टीम को इस स्टार ऑलराउंडर की कमी खल सकती है. हालांकि हार्दिक को चोट लगने के बाद से उनकी जगह सूर्य कुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 29 विकेट हैं.

इसे भी पढ़ें – पारदर्शी एवं कुशल प्रणाली से 55 सड़क कार्यों में 72 करोड़ रुपये की बचत- हरभजन सिंह ईटीओ

सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है भारतीय टीम

भारत की इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अब तक हुए 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, टीम इंडिया का अगला मैच साउथ अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को खेला जाना है. 

Share.
Exit mobile version