माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE ), ओडिशा ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 94.93 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए है. परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए (Odisha board matric result 2025) जारी किया गया. स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर शाम 6 बजे से एक्टिव किया जाएगा. उसके बाद छात्र अपने रोल नबंर के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
Odisha board matric result 2025 – मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में कुल 2,44,612 लड़कियां शामिल हुई थी और रिजल्ट 96 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं एग्जाम में कुल 2,40,251 लड़के पास हुए और रिजल्ट 94 फीसदी दर्ज रहा. इस साल कुल 3,272 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है. 17,384 मैट्रिक परीक्षा में असफल हुए हैं.