इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक निजी कोचिंग संस्थान से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में बुधवार को कुछ लोगों ने एक शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र करके पीटा और उसे इसी हालत (Obscene Acts) में पुलिस थाने लेकर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।

इसे भी पढ़ें – सनातन मामले पर अनोखा विरोध : मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई उदयनिधि की फोटो, पैर साफ करके जा रहे भक्त

Obscene Acts – तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर आरोप है कि उसने नीट की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा को पढ़ाई के बहाने एक कैफे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। यादव के मुताबिक, आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा- मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है, मैं अगला चुनाव भी लडूंगी

उन्होंने बताया कि आरोपी के एक साथी शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को फोन करके कथित रूप से धमकाया कि वह उसके साथ हुई कथित अश्लील हरकत की आपबीती किसी भी व्यक्ति को न सुनाए, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यादव के अनुसार, दोनों शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में भी उचित
कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version