इंदौर-उज्जैन रोड पर प्रस्तावित ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना के विरोध में आज बड़ी संख्या में किसान एकजुट हुए और ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. किसान (Farmers ruckus) इस प्रस्तावित परियोजना को लेकर अपनी मांगों पर डटे हैं और उन्होंने प्रशासन के सामने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं…

पहली मांग:- किसानों की सबसे मुख्य मांग है कि प्रस्तावित ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए.

दूसरी मांग: सरकार भावांतर भुगतान योजना को बंद करे और उसकी जगह किसानों की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करे.

तीसरी मांग: नीलगाय और सुअर से हो रहे फसल के नुकसान से किसानों को तत्काल निजात दिलाई जाए.

कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च की तैयारी
ट्रैक्टर रैली के कारण इंदौर-उज्जैन रोड पर किसान बड़ी संख्या में जमा हैं. रैली के मार्ग को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है. भारतीय किसान मजदूर सेना के बबलू यादव ने बताया कि रात (Farmers ruckus) को प्रशासन के साथ सहमति बनी थी कि ट्रैक्टरों को धार रोड पर डायवर्ट किया जाएगा और किसान पैदल मार्च करेंगे.

Share.
Exit mobile version