OpenAI का पॉपुलर एआई चैटबॉट अब केवल आपके सवालों के जवाब देने तक ही सीमित नहीं रह जाएगा. कंपनी जल्द Microsoft के Excel और PowerPoint जैसे टूल्स को टक्कर देने की तैयारी में है, इसके लिए कंपनी चैटजीपीटी में कुछ ऐसे टूल्स को जोड़ने वाली है जो एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे आपके काम (tera kya hoga microsoft) चुटकियों में कर देंगे.

द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चैटजीपीटी में ऐसे टूल्स को जोड़ने की तैयारी है जो यूजर्स को चैट इंटरफेस से ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट बनाने की सुविधा देंगे. ये फाइलें ओपन-सोर्स फॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल होंगी. अलग-अलग प्रोग्राम के लिए अलग-अलग ऐप पर स्विच करने का भी झंझट खत्म हो जाएगा,

चैटजीपीटी में आने वाले ये नए टूल आसानी और तेजी से काम कर पाएंगे और Microsoft 365 के महंगे सब्सक्रिप्शन से बचने में लोगों की मदद करेंगे. OpenAI ऐसे एआई पावर्ड सिस्टम पर काम कर रहा है जो न केवल स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बल्कि मीटिंग शेड्यूल करने, रिपोर्ट बनाने और यहां तक की बेसिक वेब बेस्ड एक्शन जैसे काम करने में भी मदद करेंगे.

tera kya hoga microsoft – अगर ये एआई एजेंट सफल हुआ तो ChatGPT एक वर्चुअल प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट बनकर उभरेगा जो कॉर्पोरेट काम में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, ओपनएआई की ओर से कोई भी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन नहीं दी गई है, लेकिन ये टूल माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है जिसका बिजनेस मॉडल सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन पर काफी हद तक निर्भर है.

Share.
Exit mobile version