Meta ने Instagram यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स को ऐप में जोड़ दिया है, पहला फीचर Report, दूसरा फीचर Location Sharing और तीसरा फीचर रील्स सेक्शन में Friends टैब है. कंपनी ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम पर नया रीपोस्ट फीचर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट पर काम करता है. एल्गोरिदम इस तरह काम करता है कि यह यूजर के दोस्तों और फ़ॉलोअर्स के फीड्स को रिक्मेंड करता है, जिन्हें भविष्य में देखने के लिए इंस्टाग्राम (3 tremendous features) प्रोफाइल पर एक अलग टैब के रूप में रिकॉर्ड किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’

Meta ने Instagram यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स को ऐप में जोड़ दिया है, पहला फीचर Report, दूसरा फीचर Location Sharing और तीसरा फीचर रील्स सेक्शन में Friends टैब है. कंपनी ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम पर नया रीपोस्ट फीचर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट पर काम करता है. एल्गोरिदम इस तरह काम करता है कि यह यूजर के दोस्तों और फ़ॉलोअर्स के फीड्स को रिक्मेंड करता है, जिन्हें भविष्य में देखने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक अलग टैब के रूप में रिकॉर्ड किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – फोन में छिपा सुपर फीचर! Flight Mode के ये हैं 4 गजब के फायदे

3 tremendous features – यह सुविधा लिंक्डइन से मिलती-जुलती है, क्योंकि यूजर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले थॉट बबल में टाइप करके और सेव बटन दबाकर रीपोस्ट करते समय एक नोट भी जोड़ सकते हैं. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम द्वारा जून में यूजर्स के लिए पोस्ट रीपोस्ट की क्षमता की टेस्टिंग के बाद हुआ है, फीचर को रोलआउट किया गया है.

Share.
Exit mobile version