भारत में लोगों के बीच अब स्वदेशी ऐप्स की डिमांड बढ़ने लगी है, पहले Arattai और अब स्वदेशी नेविगेशन ऐप मैपल्स लोगों के बीच अपनी एक मजबूत जगह बना रहा है. भले ही गूगल मैप्स दुनियाभर में मशहूर है लेकिन फिर भी इस ऐप में बहुत से ऐसे फीचर्स नहीं है जो आपको स्वदेशी ऐप मैपल्स में मिल जाएंगे. हम आज आपको (power of desi app) कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो मैपल्स में तो हैं लेकिन गूगल मैप्स चलाने वालों को नहीं मिलते हैं.

रोड अलर्ट्स

भारतीय सड़कों पर तीखे मोड़ यानी शॉर्प टर्न, गड्ढे और स्पीड ब्रेकर के अलावा स्पीड कैमरे बहुत ही आम बात है लेकिन इसके बावजूद Google Maps में इस बात का ध्यान नहीं रखा गया है. वहीं, Mappls सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इन सभी चीजों की जानकारी नेविगेशन के दौरान उपलब्ध कराता है.

Live Traffic Signal Timers

मैपल्स में मिलने वाला ये फीचर आप लोगों को गूगल मैप्स में नहीं मिलेगा, फिलहाल ये फीचर बेंगलुरु में रहने वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध है. इस फीचर की खास बात यह है कि ये लाल और हरी बत्ती का काउंटडाउन स्क्रीन पर दिखाता है जिससे इस बात की जानकारी मिलती है कि कब चलना और कब (power of desi app) रुकना है? यही नहीं, ये फीचर एआई बेस्ट ट्रैफिक सिस्टम की मदद से जाम से बचने का भी रास्ता बताता है.

Share.
Exit mobile version