कहते हैं कि नशा आदमी को बर्बाद कर देता है. ऐसे कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन महाराष्ट्र के सांगली में पति ने नशे में पत्नी का गला घोंटकर उसे हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद (dead body found in electric pump box) सुला दिया. बर्बरता की हद तो देखिये, हत्या के बाद पति ने पत्नी के शव को इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में ठूंस दिया.

मामला शिराला तालुका के मंगले इलाके की है. मृतक महिला का नाम प्राजक्ता मंगेश कांबले (उम्र 28) था. वहीं, उसके कातिल पति का नाम मंगेश चंद्रकांत कांबले है. हत्या के बाद मंगेश कांबले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

dead body found in electric pump box – जानकारी के मुताबिक, मंगेश का भाई नीलेश और उसकी मां पिछले पंद्रह वर्षों से मंगले में रह रहे हैं. वो यहां वारनानगर रोड पर ज्योतिबा मंदिर के सामने रामचंद्र वाघ के कौलारू घर में किराए पर रहते हैं. चार दिन पहले मंगेश, उसकी पत्नी प्राजक्ता, छह वर्षीय बेटा शिवम और तीन वर्षीय बेटी शिवन्या मुंबई से अपनी मां और भाई के पास रहने आए थे.चार दिन बाद नीलेश और प्राजक्ता के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस इस कदर बढ़ी कि मंगेश ने रस्सी से प्राजक्ता का गला घोंटकर उसे मार डाला.

इलेक्ट्रिक पंप के बॉक्स में मिला कटा शव

प्राजक्ता की हत्या करने के बाद मंगेश कांबले ने उसके शरीर को काटा. फिर कटे हाथ पैर सहित शव को नीलेश के मकान मालिक के घर पर रखे इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में डाला. ऊपर से फिर पंप को ढक दिया. इसके बाद मंगेश ने कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया. फिर उसने अपने भाई नीलेश को फोन करके बताया कि वह शिराला जा रहा है. नीलेश की मानें तो- उसने मुझसे कार लाने को कहा था. इसके बाद वो कार से शिराला के लिए निकल गया.

बेटे ने उगला चाचा के सामने पापा का राज

इस बीच, मंगेश का छह वर्षीय बेटा शिवम दरवाजे पर रो रहा था. तभी नीलेश ने उससे सवाल किया कि क्या हो गया. छह वर्षीय शिवम ने उसे बताया कि उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था. उसके पापा ने उसकी मां को पीटा था. उसे अपने कमरे में बंद कर दिया था. बस यहीं से पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने फिर मंगेश को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Share.
Exit mobile version