पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए की स्पेशल टीम ने एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस बहुचर्चित मामले में एनआईए ने पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलरों के (who is behind pahalgam attack) नाम चार्जशीट में शामिल किए हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकी हैंडलर सैफुल्ला कसूरी, हाफिज सईद और तल्हा सैयद के नाम प्रमुख हैं.
चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम भी दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इनमें जिब्रान, सुलेमान और हमजा अफगान शामिल हैं. इसके अलावा एनआईए ने जांच के दौरान कश्मीर घाटी से तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अनंतनाग जिले के इलाके के रहने वाले दो भाई, परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – उमर अब्दुल्ला का मास्टरस्ट्रोक! ‘वोट चोरी’ विवाद से किनारा किया, बोले- इंडिया गठबंधन को इस मुद्दे में न घसीटें
वहीं एक अन्य आतंकी सहयोगी मोहम्मद यूसुफ कटारिया को भी गिरफ्तार किया गया था, जिस पर ऑपरेशन महादेव से पहले आतंकियों तक मोबाइल फोन और चार्जर पहुंचाने का आरोप है. इन सभी छह आरोपियों के नाम इस चार्जशीट में शामिल किए गए हैं, जो जम्मू-कश्मीर में मौजूद थे. इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे लश्कर के आतंकी हैंडलरों के नाम भी चार्जशीट का हिस्सा बनाए गए हैं.
who is behind pahalgam attack – बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मामले में एनआईए की ओर से यह पहली चार्जशीट है, जिसे करीब 180 दिनों की गहन जांच के बाद दाखिल किया गया है. आने वाले दिनों में जांच के साथ-साथ इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है, जिसके बाद एनआईए पूरक चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है.
