अनंतनाग की एक टीम ने नौगाम मामले से जुड़ी चल रही जांच के सिलसिले में अजीज टाक के पुत्र डॉ. खालिद अजीज टाक के मलकनाग स्थित घर पर देर रात छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि (Naugam blast case)  रात में छापेमारी के दौरान टीम को एक महिला डॉक्टर मिली, जिसकी पहचान प्रियंका शर्मा के रूप में हुई है.

वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक स्थित जनता कॉलोनी की रहने वाली अनिरुद्ध कौशिक की पत्नी हैं और अक्टूबर 2023 से घर में किराए पर रह रही हैं. वह MBBS उत्तीर्ण हैं और वर्तमान में जीएमसी अनंतनाग में जनरल मेडिसिन की छात्रा हैं. इससे पहले इस पूर मॉड्यूल में शाहीन नामक महिला का नाम आया था.

इसे भी पढ़ें – बेटे-भाई की हिरासत से आहत पिता ने किया आत्मदाह का प्रयास! महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

तलाशी के दौरान टीम ने एक सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन जब्त किया. यह छापेमारी श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में यूएलए(पी) अधिनियम की धारा 13, 18, 20, 23 और 38, आई.ए. अधिनियम की धारा 7/25 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के तहत की गई. अधिकारियों ने बताया कि अभियान शांतिपूर्ण रहा और तलाशी के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है और सीआईके उससे पूछताछ कर रही है.

Naugam blast case – व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट का पूरा खुलासने करने के लिए जांच एजेंसियां कई प्रदेशों में छापेमारी कर रही हैं. जांच एजेंसियां दिल्ली और कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में छापे मारी कर चुकी हैं. डॉ उमर और डॉ शाहीन के संपर्क में लोगों पर नजर रखी जा रही है और एजेंसियों ने कई को हिरासत में लिया है.

 

Share.
Exit mobile version