रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। NIA टीम ने भगोड़े अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता के पास उसके ठिकाने का पता लगाकर पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़ें – देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

कोलकता के पास के किया गिरफ्तार

बता दें कि मुसाविर हुसैन शाजिब वह आरोपी है जिसने कैफे में IED रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने वाला शख्स है। उसी ने इस ब्लास्ट को अंजाम देने और उसके बाद भागने के पीछे की योजना बनाई थी।

आज सुबह ही एनआईए की टीम ने कोलकाता के पास फरार आरोपियों का पता लगाया। टीम को जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। एनआईए की इस कार्रवाई को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच समन्वय के साथ किया गया है।

Share.
Exit mobile version