दुनिया में इजरायल और हमास के युद्ध का असर अब समुद्र में भी देखने को मिल रहा है. सोमालिया के पास समुद्री तट से लाइबेरिया का झंडा लगे MV LILA NORFOLK जहाज को हाइजैक कर लिया गया है. इसमें 15 भारतीय भी सवार हैं. इसकी जानकारी इंडियन नेवी को मिली. इन सभी को बचाने के लिए Indian Navy ने बड़ा कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें – तृणमूल कांग्रेस मनरेगा पर “राजनीतिक तमाशा” कर रही : निरंजन ज्योति

सभी क्रू मेंबर हैं सुरक्षित

बता दें कि नौसेना ने हाईजैक हुए जहाज पर सवार सभी 15 इंडियन मेंबर्स को वापस लाने के लिए INS Chennai को रवाना कर दिया है. भारतीय नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक किडनैप किए गए जहाज MV LILA NORFOLK की तलाशी के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. आपको बता दें कि क्रू मेंबर के साथ कम्युनिकेशन कर लिया गया है. सभी क्रू मेंबर जहाज के अंदर सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें – वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरंत “1930” डायल करें, केन्द्र सरकार ने…

कोरिया से तुर्की जा रहा था जहाज

जानकारी के अनुसार माल्टा का जहाज कोरिया से तुर्की जा रहा था. इसी दौरान सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने उस पर अटैक कर दिया था. वहीं, भारतीय नौसेना अधिकारियों ने कहा था कि जहाज को हाईजैक करने की सूचना मिलते ही नौसेना ने घटना क्षेत्र में अपनी सहायता भेजी.

Share.
Exit mobile version