नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक 17 वर्षीय किशोर (Murder In Narela) की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।
इसे भी पढ़ें – हिंसा प्रभावित छात्रों की दिल्ली सरकार करेगी मदद, मिलेगा अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में दाखिला
उसने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर 14 मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़के के गर्दन और पेट पर चाकू से हमला किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया, जिसकी पहचान पुलिस ने नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल के रूप में की। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया राहुल को एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – राम-राम कहने पर दिल्ली के सरकारी स्कूल ने स्टूडेंट को निकाला, हिंदू संगठन ने जताया विरोध
Murder In Narela – पुलिस ने बताया कि बुधवार रात दो भाइयों का राहुल से झगड़ा हुआ था और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया था। दोनों आरोपी भाइयों में एक नाबालिग है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों भाइयों में से छोटे भाई ने राहुल को पकड़ लिया और दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उसके कब्जे से चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई है। उसने बताया कि नरेला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।