नई दिल्ली : दिल्ली सरकार मणिपुर हिंसा से प्रभावित छात्रों की मदद (Delhi Govt Will Help) करने के लिए आगे आई है। हिंसा से छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसलिए दिल्ली सरकार अपने यहां स्कूलों में छात्रों को दाखिला देगी। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को आदेश दिया है। वहीं सरकार के निर्देश पर शिक्षा ने एक परिपत्र जारी कर दिया है। मणिपुर के छात्रों को दिल्ली के अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला दिया जाएगा, क्योंकि उन्हें हिंदी की कम समझ होती है।

इसे भी पढ़ें – राम-राम कहने पर दिल्ली के सरकारी स्कूल ने स्टूडेंट को निकाला, हिंदू संगठन ने जताया विरोध

शिक्षा विभाग ने जारी किए अपने परिपत्र में कहा है कि 5 जुलाई को मणिपुर में हिंसा और वहां की स्थिति से प्रभावित छात्रों के संबंध में एक बैठक एडिशनल डायरेक्टर नंदनी महाराज को अगुवाई में हुई। इस बैठक के बाद मनीपुर के छात्रों को यहां के स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिला के उप शिक्षा निदेशक और स्कूल प्रमुखों से कहा है कि क्लास नौवीं तक के सभी छात्रों को अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाना है।

इसे भी पढ़ें – आपस में जुड़ी दो बच्चियों को AIIMS में किया गया अलग, दोनों बच्चे स्वस्थ

Delhi Govt Will Help – चूंकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कई विस्थापित छात्रों के पास मणिपुर से अचानक चले जाने के कारण उनके पास प्रासंगिक दस्तावेज नहीं हैं, इसलिए डीडीई (पत्राचार एवं एनआईओएस) को ऐसे छात्रों से फोन पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके प्रवेश पाने में सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को मणिपुर स्कूल बोर्ड/सीबीएसई द्वारा जारी मार्कशीट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। सीआरसीसी की मदद से से स्कूल प्रमुख छात्रों को स्कूलों में अनंतिम प्रवेश देगी। छात्र अपने निवास की वर्तमान अनिश्चित स्थिति और माता-पिता की नौकरी के कारण प्रवेश लेने में झिझक सकते हैं। उनके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।

Share.
Exit mobile version