नई दिल्ली : देश की राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके से सामने आया है, जहां एक शख्स की मौत (Murder In Aman Vihar) से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने विवाद के दौरान शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक परिवार का इकलौता सहारा था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपित व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग महिला को नौकरानी ने उतारा मौत के घाट, दोस्त के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Murder In Aman Vihar – रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार बीते 11 अप्रैल की दो व्यक्तियों के बीच झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक संजय और उनके पड़ोस के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान संजय बुरी तरह घायल हो गया. गंभीरअवस्था में घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में आरोपित व्यक्तियों की पहचान विजेंदर, रिंकू, जितेंद्र और विशाल के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा चली AAP की राह, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा कार्यक्रम शुरू किया

पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में शामिल दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी ढोल बजाने का काम किया करते थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपित व्यक्तियों अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहता
था. परिजन अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. बहरहाल पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है.

Share.
Exit mobile version