नई दिल्ली : दिल्ली कैंट इलाके में शनिवार को दो बदमाशों ने (Murder Before Marriage) शादी के एक दिन पहले पुरानी दुश्मनी खत्म करने के बहाने एक युवक को बुलाकर उसे चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने आशीष के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी वंशु और विकास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि 22 वर्षीय आशीष परिवार के साथ झारेरा गांव का रहने वाला था। शनिवार शाम 7.15 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि झारेरा गांव स्थित बारात घर के पास दो लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घायल को एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने अस्पताल में मौजूद आशीष के पिता आनन्द और प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को दिए बयान में आशीष के पिता आनन्द ने बताया कि आरोपियों ने उसके सामने ही उनके बेटे की हत्या की है। शनिवार करीब 6 बजे आरोपी विकास उर्फ ​​फत्ती और वंशु उनके घर आए थे। दोनों ने आशीष को बुलाया और अपने साथ ले गए। आनन्द ने बताया कि विकास तथा वंशु की आपराधिक पृष्ठभूमि के चलते उन्होंने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। तीनों करीब 6.30 बजे गांव के बारात घर के पास पहुंचे और विकास ने आशीष से झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में पालतू जानवरों की दुकान पर छापा, 19 कछुए व 40 तोते जब्त

Murder Before Marriage – इस दौरान आनन्द ने वहां खड़े लोगों के साथ मिलकर आशीष को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन, आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को झारेरा गांव स्थित उनके दोस्तों के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनकी लंबे समय से आशीष से पैसों के लेन-देन को लेकर आपस में दुश्मनी थी। 23 जून की रात को आरोपियों ने आशीष को सबक सिखाने की साजिश रची। इसके बाद 24 जून को वह उसके घर पहुंचे और दुश्मनी खत्म कर दोस्ती करने के बहाने उसे बुलाया। आरोपियों ने उसे शराब पिलाने की बात कही और फिर उसे लेकर चले गए। रास्ते में आरोपियों ने उसे चाकू से गोद दिया।

Share.
Exit mobile version