उत्तर प्रदेश में सास और दमाद के भागने का केस काफी सुर्खियों में रहा. बेटी की शादी से एक हफ्ते पहले ही सास अपने दामाद को लेकर भाग गई थी. हालांकि बाद में दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया था. वहीं अब एकयुवक का अपनी सरहज पर दिल आ गया और वो उसे लेकर भाग गया. युवक ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पीड़ित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये पूरा मामला गोण्डा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र का (after marriage left his wife) बताया जा रहा.
बताया जा रहा कि जो युवक अपनी सरहज को लेकर फरार हुआ है, उसकी शादी हुए अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है. जानकारी के अनुसार, बीते महीने छह मई को युवक की शादी मोतीगंज थाना इलाके के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद पत्नी की विदाई के समय युवक की अपने सहरज से आंखें चार हो गईं और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भागने की प्लानिंग सरहज ने बनाई.