लखनऊ : अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत 6.90 लाख करोड़ के बजट (Milestone In Development) की प्रशंसा करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत यह मेगा बजट प्रदेश के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट : योगी

केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा, “उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय एनडीए सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला 2023- 24 का लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। इस बजट के माध्यम से प्रदेश के गरीब, किसान, महिला, मजदूर, आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को धन्यवाद एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ।

इसे भी पढ़ें – यूपी में ‘का बा’ अगली बार चुनाव में भाजपा बाहर होगी : अखिलेश यादव

Milestone In Development – अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत लोक कल्याणकारी बजट की प्रशंसा करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आज वित्त सुरेश खन्ना ने वर्ष 2023-24 का लोक कल्याणकारी बजट पेश किया। यह बजट सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के अनुरूप प्रदेश के गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।“ आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से डबल इंजन की एनडीए सरकर उत्तर प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Share.
Exit mobile version