Advertisement

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिवाली के लिए राया कस्बे में लगाए गए अस्थायी पटाखा बाजार में आग लगने से घायल हुए दो और लोगों की दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। पुलिस के एक (Mathura Firecracker Incident) अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत, बच्ची घायल

देहात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आजाद नगर निवासी मोहन सिंह (47) और उनके बेटे राजेश (15) समेत दो की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि राजेश की मौत बृहस्पतिवार रात को हुई जबकि मोहन सिंह की मौत शुक्रवार को हुई। पुलिस ने बताया कि इसके पहले चार अन्‍य की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां राया क्षेत्र के गोपाल बाग में 12 नवंबर को हुई घटना में 23 पटाखा दुकानों में से सात दुकानें जलकर खाक हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें – रिमांड में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप की डील

Mathura Firecracker Incident – उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक कुल छह लोगों की मृत्यु हो चुकी और इतने ही गंभीर रूप से घायल हैं, जो दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।