बाराबंकी : जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में एक तेज गति वाले ट्रक (Two Women Died)ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी मुस्तकीम अहमद ने बताया की ग्राम मीरापुर निवासी 17 वर्षीय खुशबू मोटरसाइकिल से अपनी मां शिवकली (48) व शिवकली की पोती सृष्टि (7) के साथ तीरगांव से दवा लेकर अपने गांव वापस जा रही थी। इसी बीच गांव के मोड़ पर ईंट-भट्ठे के एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें – रिमांड में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप की डील
ग्रामीणों के मुताबिक, मोटरसाइकिल खुशबू चला रही थी। हादसे के दौरान तीनों सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख पहुंचाया, जहां शिवकली को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद खुशबू ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सृष्टि को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें – Chhath Puja 2023: नहाय खाय के साथ आज महापर्व की शुरूआत, जाने छठ को लेकर क्या है नियम
Two Women Died – उधर, पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को लखनऊ जिले की सीमा पर पकड़ कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सतरिख इंस्पेक्टर मुस्तकीम अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।