बठिंडा : दीवाली की रात्रि रिहायशी इलाके ऊधम सिंह नगर की गली नं.17 में स्थित एक फर्नीचर की फैक्ट्री में भयानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला। पता चला है कि उक्त (massive fire in furniture factory) फैक्ट्री में आधा दर्जन मुलाजिमों के अलावा एक चौकीदार का परिवार भी रहता था जिन्होंने भागकर जान बचाई। आग के कारण लाखों का माली नुकसान हुआ है लेकिन किसी प्रकार के जानी नुकसान से बचाव रहा। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – ड्रग्स विवाद पर पूर्व DGP का बयान! मोहम्मद मुस्तफा बोले- ‘मेरे बेटे को लत थी, आरोपों की सच्चाई बताई
आग लगने का पता चला ही नजदीकी रिहायशी इलाके में अफरातफरी फैल गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू डाला। गली के युवकों ने फैक्ट्री में पड़े गैस सिलैंडरों को भी बाहर निकाला जिनके कारण हादसा और भी बड़ा हो सकता था। सूचना मिलने पर ए.डी.सी. मैडम पूनम के अलावा मेयर मदमजीत मेहता तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फैक्ट्री में आग (massive fire in furniture factory) लगने के कारण उसकी दीवारों के साथ सटे घरों की दीवारों में दरारें आ गईं व आसपास के लोगों ने भी अपना सारा सामान घरों से बाहर निकाल लिया। लोगों ने मांग की है कि रिहायशी इलाके से इस प्रकार की फैक्ट्रियों को हटाया जाए।