शहर में नशा बेचने और खरीदने वाले लोग बड़े ही हौसले से नशा बेच और खरीद रहे हैं। नशा बेचने और खरीदने वाले युवा सुबह-शाम बस्ती गुरु करम सिंह वाली और उसके आसपास की गलियों में एक-दूसरे से नशा (future of Punjab is in danger) खरीदते देखे जा सकते हैं। हाल ही में बस्ती गुरु करम सिंह वाली की गलियों में 2 मोटरसाइकिलों पर 5 युवक आए और एक-दूसरे को नशा बांटकर पैसे का लेन-देन किया और यह कहते हुए वहां से चले गए कि हमें नशा बेचना है।
इसे भी पढ़ें – सिविल अस्पताल में जाली डोप टेस्ट रिपोर्ट तैयार करने वाले काबू, आरोपी ने किए बड़े खुलासे
यह पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस्ती गुरु करम सिंह वाली और गुरु हरसहाय शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर नशा खुलेआम बिक रहा है। न तो नशा बेचने वालों को और न ही खरीदने वालों को पुलिस प्रशासन का कोई डर है। नशा बांटने और बेचने वाले लोग धड़ल्ले से (future of Punjab is in danger) नशा बेचकर लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुरुहरसहाय हलके के गांव लक्खो के बेहराम और शहर में कुछ ही दिनों के अंदर कई नौजवानों की नशे की वजह से एक ही दिन में मौत हो गई थी। पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। अगर जल्द ही इन्हें नहीं पकड़ा गया तो न जाने कितने नौजवानों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।