पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी को ‘छिपाने’ के लिए सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने TV9 भारतवर्ष से कहा कि पिछले साल CRPF के मुख्यालय से (Munir Ahmed dismissed from CRPF) अनुमति मिलने के करीब एक महीने के बाद उन्होंने अपनी शादी की थी. इसी के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. मुनीर खान ने बताया कि मिनल खान उनके मामा की बेटी है और उनकी यह शादी मिनल के साथ बचपन से तय की गई थी.

Munir Ahmed dismissed from CRPF – सेवा से बर्खास्त किए जाने को लेकर मुनीर अहमद ने कहा कि मुझे शुरू में मीडिया रिपोर्टों के जरिए से अपनी बर्खास्तगी के बारे में पता चला. मुझे जल्द ही सीआरपीएफ से एक पत्र मिला, जिसमें मुझे बर्खास्तगी के बारे   में जानकारी दी गई, जो मेरे और मेरे परिवार के लिए एक झटका था, क्योंकि मैंने मुख्यालय से मिनल खान से करने से पहले जोकि पाकिस्तानी से इजाजत मांगी थी और शादी के बाद भी मैंने सूचित किया था.

भारत ने उठाए सख्त कदम

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए हैं. इसी के चलते भारत ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने का फैसला लिया. इसी के चलते मुनीर अहमद और उनकी पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान का रिश्ता सुर्खियों में आया. हालांकि, मिनल को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए 29 अप्रैल को ले जाया जा रहा था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के हाई कोर्ट ने आखिरी समय में मिनल खान को डिपोर्ट किए जाने पर रोक लगा दी.

कब हुई थी दोनों की शादी

सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद मुनीर अहमद ने इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरी और मिनल खान की शादी 24 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई थी. वो मेरे मामा की बेटी है. वे पाकिस्तान में सियालकोट में रहते हैं. विभाजन से पहले, दोनों परिवार यहां एक साथ रहते थे, लेकिन विभाजन के बाद वो पाकिस्तान चले गए.

Share.
Exit mobile version