एशिया के कुछ हिस्सों में जिनमें भारत भी शामिल और पश्चिम-पूर्व के अन्य देशों में भी रविवार को इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई. यह लाल सागर (Red Sea) में समुद्र के नीचे बिछी केबल कटने से हुआ. विशेषज्ञों ने (cable cut in red sea) इस बात की जानकारी दी. लेकिन, लेकिन अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि यह घटना कैसे हुई.

हालांकि, चिंता जताई जा रही है कि ये यमन के हूती विद्रोही इन केबल को निशाना बना रहे हैं. विद्रोही इसे इजराइल पर दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं ताकि वो गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध खत्म करे. हालांकि, हूती विद्रोहियों ने पहले ऐसे हमलों से इनकार किया है.

इंटरनेट पहुंच पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने कहा, लाल सागर में समुद्र के नीचे कई केबल कटने से कई देशों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है. जिसमें भारत और पाकिस्तान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह समस्या सऊदी अरब के जेद्दा के पास SMW4 और IMEWE केबल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से हुई.

cable cut in red sea – साउथ ईस्ट एशियामिडिल ईस्टवेस्टर्न यूरोप 4 (SMW4) केबल भारत की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस की ओर से चलाया जाता है, जो एक बड़े भारतीय समूह का हिस्सा है. वहीं, इंडियामिडिल ईस्टवेस्टर्न यूरोप (IMEWE) केबल को एक अन्य कंसोर्टियम चलाता है, जिसकी निगरानी अल्काटेल-लूसेंट कर रही है. दोनों कंपनियों ने इस मामले पर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया.

Share.
Exit mobile version