गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को नए भारते का निर्माता बताया। आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की गौरवशाली आस्था और विरासत को नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री मोदी (Maker Of New India) के प्रयास से भारतीय योग को वैश्विक मान्यता मिली और विश्व के 180 देश मान्यता दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – बरेली के कस्तूरबा गांधी विद्यालय से छात्रा गायब, तलाश जारी

भारत की आस्था और विश्वास को काशी के बाबा विश्वनाथ, केदारनाथ और महाकाल की स्थापना से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं को आजादी के बाद पहली बार इतनी प्रगति मिली है। गीताप्रेस ने भारतीय संस्कृति को हमेशा झंकृत किय है, लेकिन कोई प्रधानमंत्री इससे पहले यहां आना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन मोदी जी ने इसे समझा और यहां आए।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार काशी, जगह-जगह पुष्पवर्षा की तैयारी

Maker Of New India – मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1923 में स्थापना के बाद गीताप्रेस ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं और आज 100 करोड़ पुस्तकों का प्रकाशन करने की राह पर है। इस दौरान योगी ने केंद्र सरकार द्वारा गोरखपुर में किए गए कार्यों को भी गिनाया। वंदेभारत ट्रेन के चलने की चर्चा की। प्रदेश सरकार की उपालब्धियां गिनाई। उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीयों के सिर को गर्व से उठाकर चलने योग्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया। प्रधानमंत्री के गोरखपुर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उनका काफिला गीताप्रेस के लिए रवाना हुआ। जगह- जगह स्वागत के साथ प्रधानमंत्री का काफिला गीताप्रेस परिसर में पहुंचा।

Share.
Exit mobile version