वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार अपराह्न (Kashi Ready To Welcome PM) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जन भी तैयार है। प्रधानमंत्री के जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह पूर्वाह्न से ही हरहुआ वाजिदपुर पहुंचने लगा है। शहर से वाजिदपुर तक पूरे राह भाजपा का झंडा लहरा रहा है। जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए होर्डिंग बैनर लगाया गया है। शहर के चौकाघाट से राजघाट की ओर जाने वाले राजमार्ग पर दोनों तरफ जी-20 के तर्ज पर सजाया गया हैं।
इसे भी पढ़ें – चीनी नागरिक नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंचा, एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
Kashi Ready To Welcome PM – प्रधानमंत्री जिस रूट से गुजरेंगे उस रोड पर काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। उधर, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अभेद किलेबंदी की गई है। उनकी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी के नेतृत्व में एनएसजी और आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी तैनात किए गये है।
इसे भी पढ़ें – यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे
वहीं, तेज तर्रार 20 आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में 3500 से ज्यादा पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल, उनकी आवाजाही से संबंधित रूट और बीएलडब्ल्यू स्थित उनके रात्रिकालीन विश्राम स्थल के इर्द-गिर्द तैनात किए गये है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट घोषित है। बाबतपुर एयरपोर्ट से वाजिदपुर होते हुए शहर तक अलसुबह से ही चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरती जा रही है।