
अनंतनाग में शहीद हुए मेजर आशीष के घर पसरा सन्नाटा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पानीपत के बिंझौल गांव के मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव दोपहर बाद पानीपत पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शव पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा। उसके बाद पानीपत में उनके टीडीआई नवनिर्मित मकान में शव लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Colonel Manpreet Singh: 2016 में आतंकी बुरहान वानी को किया था ढेर, बहादुरी की मिसाल थे कर्नल मनप्रीत
उनके पैतृक गांव बिंझौल में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। मेजर आशीष के पिता लालचंद पानीपत सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने पिछले दिनों ही टीडीआई में अपना प्लाट लेकर मकान का निर्माण शुरू कराया था। मेजर आशीष के जन्मदिन पर 23 अक्तूबर को गृह प्रवेश करना था। तब मेजर आशीष को छुट्टी पर आना था।