
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
महेंद्रगढ़ के मंडी अटेली खण्ड के गांव बिहाली की श्री कृष्ण बाल गोपाल गौशाला में मजदूरी करने वाली एक महिला के मकान से अज्ञात दिन दहाड़े लाखों रुपए के आभूषण व हजारों रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रेवा देवी पत्नी रामलाल कई सालों से गावं बिहाली कि गोशाला मे काम करती है। वह सुबह 8 बजे गउशाला मे काम करने के लिए जाती है और शाम करीब 6 बजे अपने घऱ बिहाली आती है। सोमवार को जब वह अपने घर आई तो घर के मैने गेट का ताला टुटा हूआ मिला। उसने अन्दर जाकर देखा तो कमरे का ताला टुटा हूआ था और कमरे के अन्दर रखा छोटे बक्शा का भी ताला टूटा हूआ था।
इसमें से एक पाजेब की जोड़ी व चांदी की एक चैन व एक चांदी की तगडी व एक सोने का मंगलसूत्र का टिकडा व 8 सिक्के चांदी के तथा 10 हजार रूपए रखे थे, वो सभी गायब थे। पुलिस ने घटनास्थल का अवलोकन कर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।