मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने (Love And War) वाली फिल्म लव एंड वॉर के साथ नया लव ट्रायएंगल पेश करेंगे। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की घोषणा ने सभी को उत्साहित कर दिया है। भंसाली ने हमें कई यादगार लव स्टोरीज दी हैं, साथ ही कुछ कमाल के लव ट्राएंगल भी दिए हैं, जो देखने में बेहद शानदार थे। ऐसे में, भंसाली लव एंड वॉर के साथ एक और लव ट्राइएंगल 20 मार्च 2026 को रिलीज़ करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें – हिंदी फिल्मों में फिर से अभिनय करना चाहती है कृति शेट्टी, तलाश रहीं बेहतरीन मौका

संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन अनोखा लव ट्रायएंगल पेश किया गया है। इस लव स्टोरी में परिवार के दबाव के कारण एक जोड़ी अलग हो जाती है। लड़की की शादी किसी और से होती है, लेकिन उसे यह एहसास होता है कि वह किसी और से सच्चा प्यार करती है और उसे पाने के लिए दुनिया की यात्रा पर निकल पड़ती है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री शानदार है, जबकि अजय देवगन की भूमिका भी इस कहानी में खास अहमियत रखती है।

इसे भी पढ़ें – जूनियर एनटीआर के साथ हर एक फिल्म करना चाहती हैं जान्हवी कपूर

Love And War – देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान का लव ट्रायएंगल नजर आया।फिल्म की कहानी देवदास की है, जो अपने अमीर परिवार द्वारा उसके पसंद की लड़की के साथ शादी करने से मना करने के बाद शराब की लत में पड़ जाता है। इसी बीच एक और महिला यानी माधुरी दीक्षित को उससे प्यार हो जाता है। यह इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा पॉपुलर लव ट्राइएंगल्स में से एक था और आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले में से एक माना जाता है।

Share.
Exit mobile version