लिव-इन-रिलेशनशिप कभी-कभी हानिकारक भी साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है हरियाणा के रेवाड़ी से. यहां लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर एक युवक ने खुद भी सुसाइड कर लिया. उनकी लाश 13 दिन बाद मिली है. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद से ही इलाके में (live in partner was killed) दहशत का माहौल है.

live in partner was killed – मामला धारूहेड़ा क्षेत्र के सेक्टर-6 इलाके का है. यह खौफनाक मामला गुरुवार को सामने आया, जब मकान मालिक ने घर का ताला खोला. दरअसल, उन्हें फ्लैट से गंदी बदबू आ रही थी. शक हुआ तो ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए. तब उन्हें घर के अंदर बेड पर महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला. वहीं पर युवक का शव भी पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, महिला का शव करीब 13 दिन पुराना है. जबकि, युवक का शव 2 दिन पुराना है.

हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, मृत युवक की पहचान पलवल निवासी योगेश के रूप में हुई है, जो यहां किराये के मकान में रह रहा था. 6 जून को पड़ोसियों ने मकान से दुर्गंध आने की शिकायत मकान मालिक को दी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस पहुंची तो कमरे के अंदर योगेश की लाश पड़ी मिली थी. युवक का शव भी 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने योगेश के परिजनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें सौंप दिया.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

वहीं, महिला की मौजूदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस ने मकान बंद करवा दिया था. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. महिला की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा. फिलहाल शव को रेवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.

Share.
Exit mobile version