लिव-इन-रिलेशनशिप कभी-कभी हानिकारक भी साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है हरियाणा के रेवाड़ी से. यहां लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर एक युवक ने खुद भी सुसाइड कर लिया. उनकी लाश 13 दिन बाद मिली है. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद से ही इलाके में (live in partner was killed) दहशत का माहौल है.
live in partner was killed – मामला धारूहेड़ा क्षेत्र के सेक्टर-6 इलाके का है. यह खौफनाक मामला गुरुवार को सामने आया, जब मकान मालिक ने घर का ताला खोला. दरअसल, उन्हें फ्लैट से गंदी बदबू आ रही थी. शक हुआ तो ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए. तब उन्हें घर के अंदर बेड पर महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला. वहीं पर युवक का शव भी पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, महिला का शव करीब 13 दिन पुराना है. जबकि, युवक का शव 2 दिन पुराना है.