हर हफ्ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ न कुछ नया होता रहता है. यहां जानें कि इस हफ्ते में क्या-क्या नए जरूरी अपडेट आए हैं. आपको एक ही (tech updates) जगह पर सब अपडेट्स मिल जाएंगी. इसमें iOS 26, Spark AI, ChatGPT का नया अपडेट, स्टारलिंक डाउन जैसी सब बड़ी अपडेट शामिल हैं.

Apple ने iOS 26 का पहला पब्लिक बीटा अपडेट

Apple ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन इस हफ्ते जारी कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने डेवलपर्स के लिए चार बीटा वर्जन निकाले थे, लेकिन अब आम यूजर्स के लिए भी नया Liquid Glass इंटरफेस और बाकी नए फीचर्स एक्सपीरियंस करने का मौका है.

iOS के पब्लिक बीटा वर्जन नॉर्मली जुलाई में आते हैं ताकि शुरुआती बग्स को ठीक किया जा सके. पब्लिक बीटा वर्जन आम यूजर्स को नए iOS फीचर्स का प्रीव्यू देता है. ये वर्जन डेवलपर बीटा के मुकाबले ज्यादा स्टेबल और सेफ माने जाते हैं.

GitHub ने लॉन्च किया Spark AI

Microsoft के स्वामित्व वाली कंपनी GitHub ने एक नया AI टूल लॉन्च किया है जिसका नाम GitHub Spark है. ये टूल यूजर्स को नेचुरल लैंग्वेज में इंस्ट्रक्शन देकर ऐप बनाने की सुविधा देता है.

tech updates – इस फीचर में आप दो AI मॉडल्स में से OpenAI GPT मॉडल या Claude Sonnet मॉडल चुन सकते हैं. Spark सिर्फ कोड जनरेट नहीं करता, बल्कि उसे रन करके आपको एक इंटरैक्टिव प्रीव्यू भी दिखाता है, जिसे आप और भी बेहतर बना सकते हैं.

Share.
Exit mobile version