पंजाब की धरती पर एक नया सवेरा आ चुका है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब में दौरा कर रहे है और जनता को एक ऐतिहासिक उपलब्धि से रूबरू करा रहे है। इस दौरे में केजरीवाल और मान की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। दोनों नेता मिलकर पंजाब में ऐसी शिक्षा क्रांति ला (Kejriwal-Mann duo created history) रहे है जो पूरे देश के लिए मिसाल बन गई है। जहां पहले युवाओं को नौकरी की तलाश में भटकना पड़ता था, वहीं अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा फैसला लिया है जो हर छात्र को नौकरी खोजने वाले से नौकरी देने वाला बना देगा।

पंजाब सरकार ने देश का पहला अनिवार्य “एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स (EMC)” लॉन्च कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यह कोर्स राज्य के 20 विश्वविद्यालयों, 320 ITIs और 91 पॉलिटेक्निक में शुरू हो चुका है। सबसे बड़ी बात – यह कोर्स BBA, B.Com, B.Tech और B.Voc सभी छात्रों के लिए पूरी तरह अनिवार्य है। अब 1.5 लाख छात्र सिर्फ पढ़ाई नहीं करेंगे, बल्कि असली बिज़नेस करके सीखेंगे। 2028-29 तक यह संख्या बढ़कर 9 लाख हो जाएगी। पंजाब पूरे देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां उद्यमिता की शिक्षा इतने बड़े पैमाने पर अनिवार्य की गई है।

Kejriwal-Mann duo created history – यह कोर्स सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देता। हर छात्र को हर सेमेस्टर में अपना असली बिज़नेस या सर्विस शुरू करनी होगी और तय रेवेन्यू टारगेट हासिल करने होंगे। पहले सेमेस्टर में छात्र को अपना बिज़नेस सेटअप करके ₹10,000 कमाने होंगे। दूसरे सेमेस्टर में मार्केटिंग सीखकर ₹40,000, तीसरे में ऑपरेशन संभालकर ₹80,000, चौथे में ₹1,60,000 और पांचवें सेमेस्टर तक AI और फाइनेंस मास्टरी के साथ ₹4,00,000 तक की कमाई का लक्ष्य रखा गया है। ITI के छात्रों के लिए पहले साल ₹40,000 और दूसरे साल ₹80,000 का टारगेट है। यानी पढ़ाई के साथ-साथ मोटी कमाई!

Share.
Exit mobile version