Car hit father son standing on roadside in Karnal

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो


करनाल के नीलोखेड़ी में जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र में से पिता को एक तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में लगी चोटों के कारण पिता की मौत हो गई। बता दें कि बुधवार सुबह पिता-पुत्र सैर करने के लिए घर से निकले थे और अपने खेतों में जाने के लिए जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़े थे। इतनी ही देर में एक तेज रफ्तार कार ने पिता को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।

खेतों में जाने के लिए सड़क पर थे खड़े, साइड से कार ने मारी टक्कर

समानाबाहु गांव निवासी कर्णदीप सिंह ने बुटाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को वह अपने पिता बलवंत सिंह के साथ सुबह सैर करने के लिए समानाबाहु से कुरुक्षेत्र की तरफ जीटी रोड पर जा रहे थे। उसके पिता उससे आगे चल रहे थे। जीटी रोड पर रमन ढाबा पार करके वह और उसके पिता अपने खेतों की तरफ जाने के लिए जीटी रोड पार करने के लिए साइड में जीटी रोड किनारे पर खड़े थे तो करीब साढ़े सात बजे के आस-पास करनाल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके पिता को जोरदार टक्कर मारी।

जिस कारण उसका पिता काफी दूर जाकर सड़क पर गिरे। जिसके बाद उसने तुरंत भागकर उन्हें संभाला और कार चालक भी थोड़ी दूर जाकर रूक गया और उसके पास आया। वहीं इतने में भीड़ एकत्रित हो गई तो कार चालक मौका देखकर वहां से कार लेकर फरार हो गया। सड़क हादसे में उसके पिता को सिर, माथा, छाती व दोनों बाजुओं पर काफी चोटें आई। उसने फोन कर एंबुलेस का इंतजाम किया और उन्हें लेकर वह नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी के अनुसार

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे अस्पताल में पहुंचे और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवा दी गई है। वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -जगदीश कुमार, थाना प्रभारी, बुटाना।

Share.
Exit mobile version