Jind: Obscene act with school going girl, accused was following her for three months

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


जींद में एक बच्ची का पीछा कर अश्लील हरकत करने पर महिला पुलिस थाना ने पीड़िता की दादी की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अश्लील हरकत करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 10 वर्षीय पोती गांव के स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है।

स्कूल में जाते समय गांव का ही दिलबाग उसकी पोती का पिछले तीन माह से पीछा कर रहा है और अश्लील कमेंट्स करता है। उसकी पोती स्कूल में जा रही थी रास्ते में आरोपी दिलबाग ने उसकी पोती का हाथ पकड़ लिया और अश्लील कमेंट्स किया। घर लौटकर उसकी पोती ने दिलबाग की हरकत के बारे में बताया। महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दिलबाग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share.
Exit mobile version