पैन इंडिया स्टार प्रभास पिछले दिनों अपनी फिल्म बाहुबली: द एपिक के प्रमोशन के सिलिसेल में जापान में थे. इस बीच बीते रोज़ वहां रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया, जिससे पूरा जापान हिल गया. इस बड़े भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई. इन खबरों से भारत में प्रभास के फैंस परेशान हो गए. उन्होंने (Japan was shaken by terrible earthquake) सोशल मीडिया पर प्रभास को लेकर चिंता जताई. तभी ‘द राजा साब’ फिल्म के डायरेक्टर मारूती ने अपने एक जवाब से लाखों फैंस की चिंता को खत्म कर दिया. मारूती ने बताया कि उन्होंने प्रभास से खुद बात की है.

प्रभास के एक फैन ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में वो लिखते हैं, “लगता है जापान में भूकंप आया है और सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. हमारे हीरो वहीं हैं और उन्हें कल वापस आना है.” प्रभास की चिंता जताते हुए किए गए इस एक्स पोस्ट पर मारूती ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “डार्लिंग (प्यारे दोस्त) से बात की है, वो टोक्यो (जापान की राजधानी) में नहीं हैं और वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. फिक्र करने की कोई बात नहीं.” हालांकि मारूती ने ये साफ नहीं किया कि प्रभास भूकंप के वक्त वहां थे या नहीं.

Japan was shaken by terrible earthquake – करीब तीन दिनों पहले प्रभास जापान में थे और अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक नोट और कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. वो नोट बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की ओर से उन्हें भेजा गया था. प्रभास ने नोट शेयर करते हुए लिखा था, “डार्लिंग एसएस राजामौली. आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको जापान में काफी मिस कर रहा हूं. हम दोनों फिर से यहां आएंगे.” जापान में आए इस भूकंप में कम से कम 27 लोग घायल हुए और हज़ारों घरों को नुकसान पहुंचा है.

Share.
Exit mobile version