जम्मू-कश्मीर में नशीली दवाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत ड्रग्स के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. श्रीनगर पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कुख्यात ड्रग तस्कर बिलाल अहमद वानी पर एक्शन लिया है. पुलिस ने ड्रग तस्कर की आवासीय संपत्ति को (action at drug smuggler) जब्त कर लिया है.

action at drug smuggler – पुलिस ने ड्रग तस्कर का दो मंजिला घर और जमीन को जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग ₹ 50 लाख है. अहमद वानी अनंतनाग के सिरगुफवारा का निवासी है. बिलाल अहमद वानी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने 50 लाख की संपत्ति की जब्त

जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति थाना शहीद गंज में दर्ज मामले की एफआईआर संख्या 05/2025 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट में शामिल है. यह भी सामने आया है कि पुलिस ने आरोपी की जिस प्रॉपर्टी को जब्त किया है वो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से हासिल आय के जरिए से तैयार की गई है. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-ई और 68-एफ के तहत कार्रवाई करते हुए अचल संपत्ति को औपचारिक रूप से जब्त और कुर्क कर लिया गया है.

युवाओं को बना रहा था निशाना

जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति का नशीली दवाओं की तस्करी का इतिहास रहा है. वो नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था. खासकर वो लोकल युवाओं को निशाना बनाता था, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा था. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर जारी कार्रवाई का हिस्सा है. पुलिस का मकसद नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाना है.

Share.
Exit mobile version