नई दिल्ली : जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी को सजाने का काम चल रहा है। इस बीच पालम एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने (Insult Of Hindus) पर विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद तब खड़ा हुआ जब बुधवार को बीजेपी के एक्स हैंडल से इसका वीडियो पोस्ट किया गया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। इसके लिए माफी मांगने के साथ एलजी वीके सक्सेना को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें – स्कूलों में मौत, रेप जैसे हादसे दबा रही दिल्ली सरकार, शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा : भाजपा

बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो के साथ लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इस वीडियो में एयरपोर्ट रोड पर शिवलिंग के आकार में फव्वारे दिख रहे हैं। इसकी तस्वीर एलजी वीके सक्सेना से भी ट्वीट की है। इन्हीं दोनों के ट्वीट के बाद विवाद शुरू हुआ। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि शिवलिंग को फव्वारा बनाकर अपमान किया गया है और बीजेपी इसे सौंदर्यीकरण कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एलजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – लवली को मिली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Insult Of Hindus – आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी इसका विरोध जताया और बीजेपी से करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल चुनावी हिंदू पार्टी है।आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में शिवलिंग को फव्वारे का रूप देकर भाजपा ने देशभर के हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। और तो और बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके लिए बधाई भी दी गई। इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती। शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाया जाता है, लेकिन फव्वारे के रूप में होने के कारण शिवलिंग पर गंदा पानी गिरता है।

Share.
Exit mobile version