नई दिल्ली : राज्य सरकार के स्कूल में छात्रा द्वारा कूद कर मरने को दुखद बताते हुए भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, हादसे पर शिक्षा मंत्री आतिशी की चुप्पी दर्द को बढ़ाती है। बांसुरी स्वराज (BJP On Delhi Govt) ने केजरीवाल सरकार को संवेदनहीन सरकार बताया और कहा, स्कूलों में छात्रों से जुड़ी दुर्घटनायें दर्शाती हैं कि स्कूलों में छात्रों को न काउंसिलिंग उपलब्ध है न ही टीचर छात्र के बीच संवाद है।

इसे भी पढ़ें – 5 सितंबर को डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, सीएम केजरीवाल और एलजी दिखाएंगे हरी झंडी

BJP On Delhi Govt – बांसुरी स्वराज ने बताया, 29 अगस्त को केजरीवाल सरकार ने छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई मृत्यु को ठीक उसी तरह दबाया जिस तरह गत सप्ताह रोहिणी के स्कूल में दुराचार के मामले को दबाया था। उन्होने कहा, स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिये शिक्षा मंत्री दोषी हैं और यदि आतिशी में नैतिकता हो तो इस्तीफा दें।

इसे भी पढ़ें – लवली को मिली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ लगातार हो रही घटनाओं के प्रति केजरीवाल सरकार को संवेदनहीन बताया। उन्होने कहा, सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री के घर के पास एक बच्ची स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, का शिकार हो जाती है, रोहिणी में दो बच्चों के साथ कुकर्म जैसी शर्मनाक घटना होती है और मिड डे मील खाकर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं लेकिन शिक्षा मंत्री को ऐसी घटनाओं में कोई गंभीरता नजर नहीं आती। उन्होंने इन घटनाओं पर शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए।

Share.
Exit mobile version