लुधियाना :  दिल्ली की युवती की लुधियाना के एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। दोस्त प्यार में बदली और युवक ने शादी का वादा कर दिया। युवती झांसे में आकर उसके कहने पर लुधियाना पहुंच गई जहां युवक ने उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो (Instagram’s friendship) भी क्लिक की।

इसके बाद युवक शादी से मुकर गया। जब युवती ने दबाव बनाया तो उसने अश्लील फोटो वायरल कर दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना फोकल प्वाइंट में गांव रामगढ़ के रहने वाले आरोपी जसप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर जसप्रीत सिंह से दोस्ती हुई थी। उनकी दोस्ती कब प्यार में बदली उन्हें पता नहीं चला। आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था। उसने उसे लुधियाना बुलाया था। जब वह लुधियाना आई तो आरोपी उसे फोकल प्वाइंट स्थित एक होटल में लेकर गया था जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने इसी दौरान उसकी अश्लील फोटो भी अपने मोबाइल में क्लिक कर ली थी।

Instagram’s friendship – इसके बाद वह घर चली गई थी लेकिन जब बाद में उसने शादी करने की बात की तो आरोपी जसप्रीत सिंह शादी से ही मुकर गया। पीड़िता का आरोप है कि लुधियाना पुलिस में उसने शिकायत देने का प्रयास किया था, मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए उसने दिल्ली स्थित अपने थाना ब्रिंदापुर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जीरा नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली और लुधियाना पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया है।

Share.
Exit mobile version