शिमला : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि दुनिया (India Needs a Stable Government) अभी तनावपूर्ण स्थिति में है तथा विभिन्न हिस्सों में जारी संघर्षों के जल्द खत्म होने के आसार नहीं है,इन हालात में भारत को स्थिर सरकार व एक मजबूत और शक्तिशाली नेता की जरूरत है जिसे ‘‘विश्व के हर बड़े नेता तक पहुंच (नेटवर्किंग), प्रतिष्ठा व सम्मान’’ प्राप्त हो।

इसे भी पढ़ें – आपदा के समय पीएम मोदी को नहीं आई हिमाचल की याद : प्रियंका गांधी

यहां मीडियाकर्मियों के एक चुनिंदा समूह के साथ बातचीत में जयंशकर ने कहा कि रूस-यूक्रेन और इजराइल-गाजा-ईरान में संघर्ष जारी है और भारतीय सीमाओं पर भी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि भारत में एक मजबूत नेतृत्व है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया तनावपूर्ण स्थिति में है और पहले से जारी संघर्ष इतनी जल्दी खत्म नहीं होंगे और इसलिए भारत को एक स्थिर सरकार, एक मजबूत और शक्तिशाली नेता की जरूरत है जिसकी दुनिया के हर बड़े नेता तक पहुंच हो और उसकी एक प्रतिष्ठा व सम्मान हो।’’

इसे भी पढ़ें – आरक्षण छीन कर एक खास वर्ग को देना चाहती है कांग्रेस : नरेन्द्र मोदी

India Needs a Stable Government – जयशंकर ने पूछा, ‘‘अगर रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान आपका परिवार यूक्रेन में होता तो आप देश के शीर्ष पर किसे देखना चाहते – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या किसी अन्य चेहरे को।’’ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आने वाले चार-पांच साल मुश्किल होंगे और मतदाताओं को समझदारी से मतदान करना चाहिए क्योंकि हमारी सीमाओं पर भी ऐसे ही संघर्ष हो सकते हैं।’’

Share.
Exit mobile version