बिहार के दरभंगा में कुछ बदमाशों ने हेड मास्टर को मार दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक के भाई ने स्कूल की लेडी टीचर संग अफेयर की बात बताई. बोला- लेडी टीचर के पति ने ही पत्नी संग अफेयर के शक में (head master shot dead) हेड मास्टर की हत्या की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने स्कूल की शिक्षिका के साथ प्रेम प्रसंग की बात कही, जिसको लेकर शिक्षिका के पति पर हत्या की आशंका जताया है.
इसे भी पढ़ें – बिहार में 3 लाख वोटरों पर चुनाव आयोग को शक, नोटिस भेजकर मांगा जवाब